दे दर्द वो कि तेरे जाने के बाद
कह सकूं कि मर्ज़ बड़ी थी
अच्छा हुआ चली गयी
यूं लूत्फ रहा इश्क में तो
सालों लहुलुहान रहूंगा
दे दर्द वो कि तेरे जाने के बाद
बेफिक्र हो नयी भूल भुल्लैया चुनुं
हर सितम उसका अदा लगे
हर खता उसकी मामूली नज़र आए
दिल तेरे न होने की खुशी मनाये
वो दर्द कैसे दोगी, मुझसे क्यों पूछती हो?
आसान बहुत है, बहुत रस्ते हैं
भाग किसी और से शादी की सोचो
कोई जाती भेद या धन के बहाना निकालो
नहीं तो कह दो की मेरी नाक बड़ी है
या शकल ठीक है, अकल मामूली है
पर यह नौटंकी की, कि न चाहते हुए भी तुम
किसी नवाकूल की बांहों में जा बैठी
और सिलसिला चाहने लगी शादी के बाद का
यह मंज़ूर नहीं मुझे
एक दो किस्से होते ऐसे
तो निभा लेता कमबख्त
यहाँ हालत यह है की
मिसेज़ किसी की, महताब किसी और की,
और मेहनत चाहती हो मेरी हर रात
यह मंज़ूर नहीं मुझे
दे दर्द वो की तेरे जाने के बाद
कह सकूं कि मर्ज़ बड़ी थी
अच्छा हुआ चली गयी.
अच्छी कविता है हिन्दी में और भी लिखिये।
ReplyDelete