Labels

Tuesday, December 18, 2007

aaj jaa kar vote de (Poem in Hindi: Go vote today)

आज जा कर वोट दे
शाषण को गुप्त चोट दे

प्रजातंत्र में तेरा कर्म यही
कि रहें तेरे प्रतिनिधि सही
जिस समुदाय ने नेता
गुणवत्ता के लिए चुना नहीं
जाती धर्म की फ़ुट डालकर
जो चुनाव में उतरा आदमी
वो क्यों कल न भेद अभेद में
भुला देगा भूखे कृषक खेत में
वो क्यों न अपनी कमाई के लिए
बनाएगा बाँध सेतु बस रेत से

आज जा कर वोट दे
शाषण को गुप्त चोट दे

पाँच साल के राज में जिसने
न कोई प्रगति का काम किया
अपने उस दोषी प्रतिनिधि को
क्यों तूने पल में माफ़ किया
और अगर तूने चुनाव के दिन
था कोई और काम ज़रूरी समझा
तू भुगता है, भुगतेगा अपनी खामोशी
तूने हमेशा अपने वोट है जाने क्यों तुत्छ समझा
क्या जानता नहीं कि वृक्ष गिरता है निरंतर चोट से?
बदल जाता है देश का दुःख रुख सुख मुख एक वोट से!